ताज नगरी आगरा में विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल के दीदार के लिए रोज हजारों लोग आते हैं और हजारों लोगों की सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधन को लेकर ताज सुरक्षा में लगी आगरा पुलिस ताजमहल में आने वाले सैलानियों के लिए मिसाल बनती जा रही है।इसी क्रम में ताज सुरक्षा में लगी पुलिस ने खोए हुए बच्चे को ढूंढकर उनके अभिभावकों को सौंपा।

दिनांक 18 अप्रैल को ताजमहल देखने आए पर्यटक परिवार से 5 वर्षीय बच्चा ताजमहल पश्चिमी प्रवेश द्वार के पास भीड़ अधिक होने के कारण बिछड़ गया। जिसकी सूचना उसके परिवारी जनों ने थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्यू आर टी टीम को दी। प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी के निर्देशन में टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए अनाउंसमेंट, सीसीटीवी फुटेज, आरटीसेट मैसेज आदि साधनों का प्रयोग कर बच्चे को 20 मिनट के अंदर अमरूद टीला बैरियर के पास से बरामद कर लिया। बच्चे को बरामद कर ताज सुरक्षा में लगी पुलिस ने बच्चे को उनके अभिभावकों को सौंप दिया। बच्चे को पाकर अभिभावकों ने बहुत प्रसन्नता व्यक्त की और थाना ताज सुरक्षा पुलिस टीम की क्यू आर टी टीम की कार्यशैली से प्रसन्न होकर आगरा पुलिस को धन्यवाद दिया और अपने विचार साझा किए।