ताज महल पर ताज सुरक्षा पुलिस की तानाशाही के चलते यूपीटी के गाइडों ने एएसआई के सुप्रिडेंट से मुलाकात कर एसीपी ताज सुरक्षा द्वारा की गई मीटिंग के बाद 2019 के युपीटी गाइडो द्वारा विदेशी पर्यटकों को न घूमांने के आदेश को लेकर आपत्ति दर्ज कराई ||
एसीपी ताज सुरक्षा ने गाइडों की मीटिंग कर दिशा निर्देश दिए थे कि 2019 के यूपीटी के गाइड विदेशी पर्यटकों को ताज का दीदार न कराकर सिर्फ भारतीय पर्यटकों को ही ताज का दीदार कराएंगे। अगर कोई भी 2019 का यूपीटी गाइड विदेशी पर्यटकों को घुमाते हुए नज़र आता है उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी का विरोध करते हुए सभी 2019 के यूपीटी गाइडों ने एएसआई के सुप्रिडेंट से मुलाकात की ओर अपनी समस्या से अधिकारी को अवगत कराया… जिसके बाद यूपीटी गाइडों कि समस्या को सुन अधिकारी ने उनकी मांग उच्च अधिकारियो से रख उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है…