
ताजमहल आने वाले पर्यटकों को अब खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे पर्यटकों का काफी समय भी खराब हो रहा है वहीं पर्यटक ताजमहल पर बने लॉकर की लचर व्यवस्था पर नाराज़ दिखाई डर रहे हैं। आपको बता दें कि ताजमहल के पश्चिमी गेट पर बने पर्यटकों की सुविधा के लिए लॉकर पर कर्मचारियों की धीमी प्रक्रिया के चलते लंबी लाइन लगने लगी है जो पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।
लॉकर में सामान जमा करने के लिए पर्यटकों को घण्टों लग रहे हैं ताजमहल के पश्चिमी गेट पर बने लॉकर की लचर व्यवस्था को देखकर पर्यटक काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं वहीं जिम्मेदारों ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली है।