आगरा में दिनांक 9 मई 2024 को निकारागुआ देश से मिस यूनिवर्स शेन्निस एलोंड्रा पलासियोस एवं उनके साथ पर्यटक ताजमहल का दीदार करने ताजनगरी आगरा आए , मिस यूनिवर्स और उनके साथ आये पर्यटकों के समूह को ताज सुरक्षा पुलिस टीम द्वारा थाना पर्यटन एवं केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल के सहयोग से सुरक्षित एवं सुखद माहौल में ताजमहल घुमाया गया||

ताजमहल की ख़ूबसूरती का दीदार करने आयीं मिस यूनिवर्स ताजमहल की ख़ूबसूरती को देखकर बहुत खुश नजर आयीं.आपको बताते चलें की आगरा में दिनांक 9 मई 2024 को निकारागुआ देश से मिस यूनिवर्स शेन्निस एलोंड्रा पलासियोस एवं उनके साथ आये पर्यटक ताजमहल का दीदार करने ताजनगरी आगरा आए / मिस यूनिवर्स और उनके साथ आये पर्यटकों के समूह को ताज सुरक्षा पुलिस टीम द्वारा थाना पर्यटन एवं केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल के सहयोग से सुरक्षित एवं सुखद माहौल में ताजमहल घुमाया गया/ उन्होंने अपने साथियों और प्रशंशकों के साथ ताजमहल पर फोटो भी खिचवायीं ताजमहल पर पर्यटकों में मिस यूनिवर्स के साथ फोटो खिचवाने की होड़ सी लग गयी/प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी का कहना है कि मिस यूनिवर्स के ताजमहल घुमने का प्रोग्राम उन्हें पहले ही मिल चुका था/उन्हें सुरक्षित वातावरण में ताजमहल का दीदार कराकर सुरक्षित वापस भेजा गया||