नेपाली समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना की..मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज की नगर इकाई के द्वारा यह आयोजन हुआ..जिसमें नेपाली महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा और पूजा अर्चना कर अपने सुहाग के अमर होने की कामना की

मूल प्रवाह अखिल भारत नेपाली एकता समाज नगर समिति और महिला विभाग आगरा की ओर से परंपरागत सांस्कृतिक और तीज कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया..नगर समिति आगरा की महिला विभाग द्वारा इस अवसर पर एक दिन का निर्जल व्रत रखा गया और अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना की गई..समिति के लोगों ने बताया कि सांस्कृतिक विभाग द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है..
जिसमें गौरा तीज के दिन सब महिला जमा होकर नृत्य गीत कर तीज के त्यौहार को मनाती हैं..कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित केंद्रीय सदस्य ध्रुव शाह ने इसके विषय में जानकारी देते हुए सभी को इस अवसर की शुभ कामनाएं दी..