ताजनगरी आगरा में एक बार फिर पुलिस का सराहनीय कार्य सामने आया है , जी हाँ आगरा ट्रैफिक में तैनात सिपाही राजीव कुमार ने बुज़ुर्ग को 5000 रुपये की धन राशि देकर सहायता की, बुज़ुर्ग थाना ट्रांस यमुना शाहदरा का रहना वाला है और बताया जा रहा है की उसकी किडनी खराबी थी |

ताजनगरी आगरा में एक बार फिर पुलिस का सराहनीय कार्य सामने आया है आगरा पुलिस लगातार मानवता की मिसाल पेश कर रही है | आगरा ट्रैफिक में तैनात सिपाही राजीव कुमार जो की ट्रैफिक पुलिस में मीडिया सेल इंचार्ज है, उन्होंने वकील नाम के बुजुर्ग को पांच हजार रुपये की धन राशि देकर सहायता की . वह बुज़ुर्ग थाना ट्रांसयमुना शाहदरा का रहना वाला है बताया जा रहा है की उसकी किडनी खराबी थी और वह इलाज के लिए पैसे न होने की वजह से दर दर की ठोकरें खा रहा था वहीं राजीव कुमार बीमार बुज़ुर्ग वकील के लिए फरिश्ता बनकर आए |
सिपाही राजीव कुमार जैसों की वजह से ही आगरा पुलिस का मान बढ़ रहा है||