आगरा शहर के पर्यटक क्षेत्र माने जाने वाले फतेहाबाद रोड पर अवैध हुक्का बार के संचालन को लेकर मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कई ओपन हाउस कैफे पर छापा मार कार्यवाही की गई जिसमे 19 लोगो को गिरफ्तार किया गया है |

शहर में अवेध रूप से बिना अनुमति लिए संचालित हो रहे हुक्का बार पर थाना ताजगंज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक साथ कई एयर बारो पर छापा मारा जिसमे मुख्य रूप से टेटोस और नामी बार शामिल है इस कार्यवाही में पुलिस ने 19 लोगो को गिरफ्तार किया है और मौके से 12 हुक्के 6 पोट कई हुक्का पाइप चिलम और 23 फ्लेवर डब्बी बरामद की है पुलिस के मुताबिक इन सभी हुक्का बार संचालो द्वारा नियम और कानून्नकी धज्जियां उड़ाई जा रही थी जिसके चलते ये कार्यवाही की गई है |