स्टार फिल्ड कम्पनी के मानसून ऑफर का शुभरम्भ आगरा पंचायत अध्यक्ष डा.मंजू भदौरिया ने किया जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोलर प्लांट पर मानसून ऑफर के तहत सब्सिडी भी मिल रही है।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने सोलर प्लांट लगाने के लिए जनता को प्रेरित किया। सोलर कंपनी के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष जिला पंचायत आगरा डॉक्टर मंजू भदौरिया को स्टार फील्ड कंपनी के बारे में और उसकी खूबियों के बारे में बताया।सोलर कंपनी स्टार फील्ड ने अपने मानसून ऑफर में एक लाख 80 हजार रुपए तक की सब्सिडी और गोवा ट्रिप जैसी वादों के साथ सोलर प्लांट लगवाने को भी प्रेरित किया है।ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती की वजह से सोलर प्लांट की अत्यधिक मांग है।सूर्य की रोशनी से संचालित सोलर प्लांट का मेंटेनेंस भी आम आदमी के बजट में होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में प्लांट लगाए जा रहे हैं।