ताजमहल पर फ़र्ज़ी गाइड यूपीटी 2019 व स्टे गाइडों द्वारा विदेशी पर्यटकों को घुमाने को लेकर डीजी महाराजा न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर। ख़बर चलने के बाद सोई हुई पर्यटन पुलिस नींद से बेदार हो गयी और गाइडों पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
ताजमहल के अंदर व बाहर फ़र्ज़ी गाइडों का आतंक खत्म करने के लिए अब पर्यटन पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है।ताजमहल के अंदर पर्यटन पुलिस देशी विदेशी पर्यटकों को घुमाने वाले सभी गाइडों के लाइसेंस चेक कर रही। कुछ गाइडों पर लाइसेंस न होने पर पर्यटन पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है। आपको बता दें कि स्टे व फ़र्ज़ी गाइड और यूपीटी 2019 के गाइडों द्वारा विदेशी पर्यटकों को घुमाया जा रहा था डीजी महाराजा पर ख़बर चलने के बाद कुम्भकर्ण की नींद सोने वाली पर्यटन पुलिस जाग चुकी है और पर्यटन पुलिस अब एक्शन मोड में आ गयी। वहीं पर्यटन पुलिस ने गाइडों की धड़ पकड़ शुरू कर दी है।पर्यटन पुलिस ने कई गाइडों को पकड़ कर उनपर कार्यवाही भी है। पर्यटन प्रभारी प्रीती चौधरी ने बताया कि फ़र्ज़ी गाइड स्टे गाइड और यूपीटी गाइड अगर विदेशी पर्यटकों को घुमाते हुए नज़र आएंगे तो उन पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।