ताज नगरी आगरा से डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है जहां बेटी के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने की झूठी धमकी सुनकर शिक्षिका की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. कहा जा रहा है कि डिजिटल अरेस्ट में यह पहली मौत है। मृतक शिक्षिका आगरा के सुभाष नगर अलबतिया की रहने वालीं थी. इस घटना के बाद शिक्षिका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

आगरा में एक सरकारी स्कूल की टीचर को 4 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया गया। सुभाष नगर में रहने वाली मालती वर्मा राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में टीचर थीं। दरअसल 30 सितंबर को मालती वर्मा स्कूल में पढ़ा रहीं थीं, जब उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में वॉट्सऐप कॉल करने वाले ने कहा, तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। उसे छुड़वाना है, तो 15 मिनट के अंदर 1 लाख रुपए भेजो। नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे। इससे टीचर परेशान हो गईं।
उन्होंने बेटे को 1 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा, लेकिन उससे पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बाख न सकी । बेटे ने पूरे मामले में कॉल डिटेल और साक्ष्य पुलिस को सौंपे हैं। अब पुलिस कॉल करने वाले शख्स को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। कहा जा रहा है कि डिजिटल अरेस्ट में यह पहली मौत है। मामला आगरा के शाहगंज अलबतिया का है।