छात्र छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर अब छात्र नेताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसको लेकर सुई और सपा छात्र सभा द्वारा संयुक्त रूप से अंबेडकर विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन किया गया इस दौरान छात्र नेताओं ने एक बार फिर छात्र संघ बहाली की मांग को दोहराया प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेवाजी करते हुए धरना दिया
छात्रसंघ चुनाव की मांग अब और भी मुख्य होती जा रही है जिसको लेकर छात्र नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं इसी क्रम में एनएसयूआई और सपा छात्र सभा द्वारा संयुक्त रूप से अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन के दौरान साथ नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर छात्र की बहाली नहीं की गई तो दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय की गेट पर लगे ताले तोड़ने का भरकस प्रयास किया लेकिन ताले नहीं टूटने पर सभी छात्र नेता गेट के बाहर धरने पर बैठ गए और जोरदार प्रदर्शन किया इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार और विश्वविद्यालय एक दूसरे पर चुनाव न करने की बात कह रहे हैं जिसको लेकर छात्र संगठनों का प्रदर्शन लगातार किया जा रहा है