शहर की सड़कों की सुरक्षा का लिए ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है । जिससे की कही आमजन को कोई परेशानी ना हो। जाम की समस्या और सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक को देखकर जगह-जगह पुलिस कर्मियों को लगाया जाता है। लेकिन यही पुलिसकर्मी लोगों की समस्या को दर किनारा कर वसूली करते हुए नजर आते हैं। ऐसा एक मामला फतेहाबाद रोड स्थित बसई चौकी पर देखने को मिला।

वीआईपी रोड कहे जाने वाले फतेहाबाद रोड पर लगातार जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । बात करें बसई पुलिस चौकी की तो वहां हर वक्त जाम के हालात बने रहते हैं। हालांकि ट्रैफिक पुलिस पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है । लेकिन पुलिसकर्मी जाम खुलवाने की जगह वसूली करते हैं। ऐसा ही एक आरोप एक दुकानदार ने लगाया है । उन्होंने बताया कि वह अपने ट्रैक्टर से आ रही थे। ट्रैक्टर खाली था लेकिन बसई पुलिस चौकी के पास सुबह कुछ सामान लेने के लिए रुके तो वहीं उनसे चौराहे पर तैनात ऊप निरीक्षक ट्रैफिक द्वारा उनसे दस हजार की मांग की गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि मामला 15 00 रुपए में निपट गया । लेकिन इस तरह के आरोप जब पुलिस पर लगाते हैं तो कहीं ना कहीं पुलिस सवालों के घेरे में आती है । हालांकि इस मामले में कितनी सच्चाई है यह तो चालक और टीएसआई ही बता सकते हैं।