टैक्स चोरी को लेकर शहर की प्रतिष्ठ जूता फर्मों पर विभाग द्वारा बीते दो दिनों से की जा रही कार्रवाई जारी है सूत्रों की माने तो विभाग को अभी तक तकरीबन 60 रूपये रुपए नकदी बरामद हो चुकी है इसके साथ ही खरीद फरोख्त के कई कागजात छापे में मिले हैं ||

जूता व्यवसाये से जुड़े व्यापारियों के यहाँ टैक्स चोरी को लेकर मिली शिकायतों के बाद जीएसटी विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही छापा मार करवाई दूसरे दिन भी जारी रही जिसमें कार्यवाही में कई अन्य शहरों की टीमें भी लगातार जांच कर कागजात जुटा रही है सूत्रों की माने तो अभी तक हुई जांच में तकरीबन 60 करोड़ की नकदी बरामद की जा चुकी है और जमीन खरीद, फरोख्त के कागजात भी विभागीय अधिकारी को मिले है जिनकी जांच की जा रही है ||