जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को और बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिले इसके लिए अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों से सलाह ली जा सकेगी जिसके लिए जिला अस्पताल में सिस्टम लगाया गया है |

प्रदेश सरकार की योजना है कि हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके जिसके लिए लगातार संसाधनों को अपग्रेड किया जा रहा है इसी क्रम में जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए एक नया सिस्टम लगाया गया है इस सिस्टम की मदद से जिला अस्पताल के चिकित्सक गंभीर मरीजों के इलाज के संबंध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एसएन मेडिकल कॉलेज चिकित्सकों से सलाह ले सकेंगे यह सुविधा मिलने के बाद अब मरीजों और भी बेहतर चिक्तसीय सुविधा मिल सकेगी |