बढ़ते तापमान के चलते इस समय गर्मी से कोई अछूता नहीं है। हर कोई छोटे से लेकर बड़ा व्यक्ति गर्मी से परेशान है। आसमान से बरस रही आग लोगों को परेशान कर रही है । जिसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है । जिसमें सबसे अधिक संख्या कम उम्र के बच्चों की हैं। अगर देखा जाए तो सुबह से लेकर दोपहर तक लंबी-लंबी लाइने जिला अस्पताल में देखी जा सकती हैं।

गर्मी के कारण जिला अस्पताल में सबसे अधिक मरीजों की संख्या देखी जाए तो उसमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं । गर्मी के कारण बच्चों को उल्टी दस्त और पेट में परेशानी हो रही है। जिसे लेकर सैकड़ो की संख्या में सुबह से लेकर शाम तक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिन मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर है उन्हें भर्ती किया जा रहा है तो वहीं जो मरीज़ दवा से ठीक हो सकते हैं । उन्हें दवा देकर घर भेजा जा रहा है। लेकिन गंभीर हालत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है । हालांकि अस्पताल में दावाओं का पूरा इंतजाम है । इस बात को लेकर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि मौसम के हिसाब से बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है । जिसे लेकर जिला अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और दवा का पूरा इंतजाम कर लोगों का उपचार किया जा रहा है।
बात करें अगर मौसम की तो लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। जिसके कारण जिला अस्पताल एसएन और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या में ईजाफा देखने को मिला है । चिकित्सकों के अनुसार अभी ऐसे हालात और रहेंगे । वहीं गंभीर मरीजों को इंजेक्टबल दावाओ से ठीक करने के लिए डॉ, जिला अस्पताल और एससन में लगे हुए हैं । ऐसे ही हालत देहात क्षेत्रों में अस्पतालों के हैं।