Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeटेक्नोलॉजीजयपुर आगरा चलने वाले यात्रियों के लिए खबर, जयपुर रेलवे स्टेशन पर...

जयपुर आगरा चलने वाले यात्रियों के लिए खबर, जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहा कार्य

आगरा से जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से अच्छी खबर नहीं है। जयपुर स्टेशन पर विकास कार्य की वजह से रेल यातायात दो महीने से अधिक समय तक बाधित रहेगा। आगरा फोर्ट-जयपुर एक्सप्रेस को 7 अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है। दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है। रेलवे ने निरस्त ट्रेनों की बुकिंग भी रद्द कर दी है।

जयपुर स्टेशन पर चल रहा है निर्माण कार्य , आगरा रेल डिवीजन की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है  कि जयपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते ट्रेन संख्या 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर और ट्रेन संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट रेल सेवा 29 मई से 7 अगस्त तक नहीं चलेगी। इसी के साथ इन ट्रेनों का नहीं होगा संचालन||

ट्रेन संख्या 4173 मथुरा-जयपुर रेल सेवा 12 मई से 7 अगस्त तक मथुरा से खातीपुरा तक संचालित होगी। ये ट्रेन खातीपुरा-जयपुर स्टेशन के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 4174 जयपुर-मथुरा रेल सेवा 12 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी। इस ट्रेन का जयपुर से खातीपुरा स्टेशनों के बीच संचालन नहीं होगा। ट्रेन संख्या 19716 गोमतीनगर-जयपुर रेल सेवा 29 मई से 7 अगस्त तक गोमती नगर से चलकर जयपुर स्टेशन पर सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी। अभी तक ये सुबह 7.20 बजे पहुंचती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments