जनपद आगरा में गर्मी के बढ़ते प्रकोप और हीट बेव को देखते हुए जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत और रिबोरिंग के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी आगरा मनीष कुमार ने निर्देश जारी किए हैं जिससे गर्मी और हीटवेब के समय सामान्य जन को पेय जल को लेकर कोई समस्या न हो ।

जनपद आगरा में गर्मी और हीट वेव को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत और री बोरिंग के लिए विकास विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी आगरा मनीष कुमार ने बताया कि की मार्च से लेकर जुलाई तक प्रदेश में गर्मी का प्रकोप रहता है। और जनपद आगरा में गर्मी के प्रकोप के साथ-साथ हीट वेव की संभावना ज्यादा रहती है ।इसी को लेकर जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत और रिबोरिंग के लिए ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है ।और तीन दिन के अंदर हैंडपंपों को सही किए जाने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हैंडपंप की मरम्मत करने वाले व्यक्ति का नाम और नंबर ग्राम सचिवालय पर प्रिंट कर दिया जाए।
जिससे उसको फोन करके भी सूचना दी जा सके। इस कार्य से सामान्य जन को हीट वेव के दौरान काफी राहत मिलेगी और पानी की निर्बाध आपूर्ति होती रहेगी।