शहर के प्रमुख चौराहा पर लगने वाली पार्किंग और ऑटो स्टैंड लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। जिसके चलते सड़कों पर जाम के हालात बने रहते हैं। वहीं आए दिन ऑटो और वाहन चालकों में झगडे होते हैं। इस बात को लेकर ना तो नगर निगम और ना ही जिम्मेदार ठेकेदार कोई कदम उठाते हैं। इस कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

भगवान टॉकीज चौराहे पर नगर निगम द्वारा एक कंपनी को ऑटो स्टैंड का ठेका दिया गया है। जिसके चलते हर ऑटो से 30 रूपये प्रति दिन लिए जाते हैं और उन्हें सवारी भरने की अनुमति दी जाती है। लेकिन यह जाम लगाने का काम कर रहे हैं। ठेकेदार को इससे कोई लेना-देना नहीं है कि जनता परेशान है या नहीं। वह तो केवल अपनी वसूली में लगे हुए हैं। जिसके चलते हजारों लोगों को रोजाना जाम के झाम से जूझना पड़ता है। वही चौराहे पर मौजूद दुकानदारों द्वारा गाड़ियों को खड़ी कर मैकेनिक कार्य करते हैं । उससे भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन ठेकेदार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती।