बसई मंडी में दबंगो की दबंगई थमने का नाम नही ले रही है।सत्ता की हनक मे मंडी संचालक मंडी को चला रहा है।जिसमे सत्ताधारी नेता और कुछ पत्रकार भी शामिल है ।जिन्हे हर महिने उनकी मजदुरी पहूचती है। जिसके चलते आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही।

बसई मंडी में दबंगो के होसले इतने बुलंद है कि वह जब चाहे किसी को भी पीट सकते है। सड़क पर पार्किग लगा कर वसूली करते है।क्षेत्रीय पुलिस का उन्हे संरक्षण प्राप्त है। सूत्रो की माने तो इसके एवज मे मोटी रकम जारी है। चौकी प्रभारी इस मामले पर आखें बंद कर बेठे है। जिसके चलते ऐसे हालात पेदा हो रहे है।
वही दिनांक 19 मई को मंडी संचालक के एक गुर्गे ने एक होटल मालिक की पिटाई कर दी। मामला पुलिस तक पहुंच गया।
लेकिन इसके बाद भी पुलिस कोई काईवाई नहीं करती है। चौकी प्रभारी बसई आखों पर पटटी बांध कर इस पूरे खेल को देख रहै है। जिसके चलते दंबग मंडी संचालक के हौसले बुलंद है।