स्मार्ट सिटी के तहत सड़को पर बने डिवाइडरो पर लगाये गये पौधे लोगों के लिए मुसिबत बने हुए है। जिसके चलते रोजाना दुर्घटनओं मे लोग जान गवा रहे हैं , तो कुछ घायल हो रहे है। अधिकारियों की अनदेखी के चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं ।

थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड पर रमाडा होटल से लेकर कैला कोल्ड तक स्मार्ट सिटी द्वारा डिवाइडर पर कन्नैर के पेड़ लगाये गये है। इन पेड़ो से वाहन चालकों को यू टर्न लेते समय सामने कुछ दिखाई नहीं देता है। इसी बात को लेकर होटल जेपी के पास तीन वाहन टकराने से एक परिवार बाल बाल बच गया। बता दें की होटल रमाडा की ओर से गांव मियापुर निवासी रामकिशन पुत्र लल्लाराम अपनी पत्नी रेखा और आठ माह के बच्चे के साथ अपनी क्विड गाड़ी से जा रहे थे। यू टर्न लेने से पहले ही पीछे से आ रही एक्सयूवी कार ने इतनी जोर से टक्कर मारी की उनकी गाड़ी सामने वाली गाड़ी मे जा घुसी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।क्षेत्रीय लोगो ने गाड़ी मे फसे लोगों को बाहर निकाला गनीमत रही की कोई अनहोनी नहीं हुई ।सभी को मामूली चोटे ही आई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो वाहनों को अपने कब्जे मे ले लिया , देर शाम दोनो पक्षों में राजीनामा हो गया। वही क्षेत्रीय पार्षद ने इस बात की शिकायत अधिकारियों से करने की बात कही है। जिससे दुर्घटनओं को रोका जा सके।