Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeफाइनेंस-बिज़नेसचांदी व्यापारियों को जालसाज लगा रहे चपत,आगरा की फर्म के नाम पर...

चांदी व्यापारियों को जालसाज लगा रहे चपत,आगरा की फर्म के नाम पर बेचे जा रहे नकली उत्पाद

ताजनगरी आगरा के चांदी व्यापारियों की फर्म के नाम से चांदी के नकली प्रोडक्ट बनाए जा  रहे थे।इसको लेकर जयपुर में छापेमारी  की गई । छापे के दौरान   आगरा की कम्पनी के 10 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट बरामद किए गए।इसके अलावा अन्य कई शहरों में भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं।

आगरा की चांदी से बने उत्पादों का व्यापार करने वाली फर्म जैन पायल के नाम पर कई शहरों में नकली प्रोडक्ट जालसाजों द्वारा बेचे जा रहे हैं। दिल्ली, मेरठ व जयपुर में छापेमारी के दौरान लगभग 150 किलो नकली प्रोडक्ट बरामद किए जा चुके हैं। 19 जून 2024 को जयपुर के प्रतिष्ठानों से बरामद 10 किलो जैन पायल के नकली प्रोडक्ट  बरामद होने के साथ अब तक लगभग 150 किलो नकली प्रोडक्ट प्रोडक्ट पकड़े  जा चुके हैं। मई 2023 को मेरठ में 100 किलो व 3 फरवरी 2024 को दिल्ली के प्रतिष्ठानों से 45 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट बरामद किए थे। जांच के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी नकली प्रोडक्ट आगरा के सर्राफा बाजार में ही तैयार किए जा रहे हैं। ।जिससे नामी गिरानी कम्पनियों की साख पर सेंध लग रही है और ग्राहकों का भी नुकसान हो रहा है।

जैन पायल द्वारा  प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी देते हुए बताया कि 30 हजारी कोर्ट दिल्ली के आदेश पर नियुक्त लोकल कमिश्नर द्वारा 19 जून को जयपुर के सर्राफा बाजार से जैन पायल के 10 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट बरामद कर सीज कर दिए  गए  है। ज्वैलर्स ने कार्रवाही के दौरान आगरा के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स का नाम बताया जो जैन पायल के नाम से कम गुणवत्ता वाले नकली माल बनाकर कई शहरों की सर्राफा मंडियों में बेच रहे हैं। लगभग 15 दिन में नकली प्रोडक्ट बनाने वाले आगरा के मैन्यूफैक्चरर पर बड़ी कार्रवाही की तैयारी है। जैन पायल के नाम से मिलते जुलते नामों के और कम गुणवक्ता वाले प्रोडक्ट बाजार में बेच रहे हैं। बताया कि कॉपी राइट एक्ट, ट्रेड मार्क एक्ट के अनुसार कोई भी चांदी की ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरर द्वारा जैन या उससे मिलते जुलते शब्दों का प्रयोग कर नहीं बेची जा सकती। इसके अलावा बताया कि कि ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, दिल्ली, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, अमृतसर, लुधियाना, मथुरा, गाजियाबाद, बैंगलोर, चेन्नई सहित आगरा में भी बड़ी कम्पनियों के नाम का दुरुपयोग कर नकली माल बाजार में उतारा जा रहा है। इससे अच्छा काम करने वाली कम्पनियों की साख खराब होने के साथ ग्राहकों को भी नुकसान झेलना पड़ता है। इसको लेकर प्रेसवार्ता में लोगों को सजग और सावधान रहने की बात कही गई ।
 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments