थाना सिकंदरा के गुरुद्वारा फ्लाईओवर पर एक चलती कार अचानक भीषण आग का गोला बन गई। कार से उठी आग की लपटों को देखकर अन्य वाहन भी रुक गए। राहगीरों ने आग लगने की सूचना इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।।

थाना सिकंदरा के गुरुद्वारा फ्लाईओवर पर एक चलती कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। धू-धू करके कार जलने लगी। चंद मिनटों में कार आग में घिर गई। कार में लगी आग टायरों तक पहुंची तो टायर फटने लगे एक के बाद एक धमाके होने से अन्य वाहन भी रोड़ पर रुक गए। रोड़ पर चल रहे वाहन चालकों में भी दहशत फैल गई। थोड़ी ही देर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। लोग लगी आग का वीडियो बनाते रहे वहीं कुछ लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे। कार मालिक की जानकारी नहीं हो सकी है कि कार किसकी है आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।