चंबल नदी से जलीय जीवो की तस्करी को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद अब वन विभाग ने मुकदमा दर्ज करवा कर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की मांग की है |

चंबल नदी से अज्ञात लोगों द्वारा कांटे द्वारा कछुआ पकड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की फजीहत हो गई थी इसके बाद शासन प्रशासन तक मामला पहुंच गया इस पूरे मामले पर वन्य जीव अधिनियम के तहत विभाग द्वारा मामला दर्ज कराया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए हैं चंबल नदी के आसपास इन दिनों बड़ी संख्या में वन्यजीवों की तस्करी की जा रही है जिसको लेकर वन विभाग भी लगातार ऐसे लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है अब देखना होगा कि पुलिस विभाग में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस कब तक इन तस्करो को चिन्हित कर गिरफ्तार कर पाती है ||