Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeअन्यग्राम पंचायत बगदा में सड़कों पर बह रहा पानी,तालाबों की की जा...

ग्राम पंचायत बगदा में सड़कों पर बह रहा पानी,तालाबों की की जा रही खुदाई दावा कार्य जारी

अधिकारी भले ही लाख दावे करें। लेकिन लोगों की समस्याएं दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं। बरसात से पहले जल भराव होने से लोग परेशान है तो वही अधिकारी साफ सफाई और वाटर हार्वेस्टिंग का दावा करते देखे जा सकते हैं। लेकिन धरातल पर बात की जाए तो ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

लगातार गिरते जल स्तर को देखते हुए जनपद की  हर ग्राम पंचायत में 12 हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाई जाने का कार्य होना है। जिसके चलते ब्लॉक बरौली अहीर की ग्राम पंचायत सरवतपुर भी शामिल है। इसको लेकर वीडियो विडियो बरोली अहीर का कहना है कि सरवतपुर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की शुरुआत हो चुकी है। यह सिस्टम सरकारी विद्यालय पंचायत भवन में लगाए जाएंगे । बही उन्होंने कहा कि बरसात में जल भराव की समस्या ना हो इसके लिए नालियों का साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है । लेकिन उसके बाद भी ग्राम पंचायत बगदा में लंबे समय से नालियों की सफाई न होने के चलते नालियां चौक हो चुकी हैं। इसके चलते गंदगी फैल रही है। इसकी वजह से स्थाई लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है । हालांकि तालाब की सफाई का कार्य चल रहा है । वहीं ग्राम पंचायत बरौली अहीर के नालों से पानी की उचित निकासी न होने से सड़कों पर जल भरा हो रहा है । हालांकि मानसून ने दस्तक दे दी है । अगर समय रहते नालियों की साफ सफाई नहीं की गई तो यह समस्या गंभीर हो जाएगी।

लेकिन अधिकारियों के दावों के बाद लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह जल भराव अधिकारियों की कार्य शैली पर सवाल खड़े करते हुए दिखाई दे रहा है । अब देखना ही होगा क्या अधिकारी इस समस्या को दूर कर पाते हैं या नहीं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments