किरावली निवासी प्रार्थी ने जिला मुख्यालय आगरा पर न्याय की गुहार लगाई. प्रार्थी का कहना है कि गुण्डा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट में वाँछित गजेन्द्र उर्फ गज्जे नाम बदल कर अपराधों को अंजाम देता है. वर्तमान में गजेन्द्र ने अपना नाम बदलकर नरेन्द्र कर लिया है और अब यह व्यक्ति गुण्डागर्दी के बल पर प्रार्थी के खेत पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।

गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट के तहत वाँछित गजेन्द्र उर्फ गज्जे की गुंडई से परेशा हो किरावली निवासी प्रार्थी ने जिला मुख्यालय आगरा पर न्याय की गुहार लगाईं. प्रार्थी ने बताया की गजेन्द्र प्रार्थी की कृषि जमीन को हड़पन चाहता है और साथ ही कई बार प्रार्थी को जान से मारने की धमकी भी डे चुका है. प्रार्थी की जमीन हड़पने के लिए गजेन्द्र उफ गज्जे ने प्रार्थी के घर पर गोलियां भी चलवाई थी.
यह घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में केद भी हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी ने थाना उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिये थे. लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही न होने पर गजेन्द्र के हौसले और बुलन्द हो गये है और वह लगातार प्रार्थी की जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास करता रहता है. अब प्रार्थी ने जिला मुख्यालय आगरा पहुच प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.