ताज नगरी आगरा में 15 मई 2024 को , गुजरात से आए 100 से अधिक पर्यटकों के समूह का थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी के निर्देशन में “सेवा सुरक्षा एवं संवेदना” की भावना के साथ टूरिस्ट फ्रेंडली वार्तालाप कर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर स्वागत किया गया।।

थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी के निर्देशन में “सेवा सुरक्षा एवं संवेदना” की भावना के साथ टूरिस्ट फ्रेंडली वार्तालाप कर ताजमहल के पश्चिमी गेट पर स्वागत करते हुए ताजमहल से संबंधित सभी जानकारियां देकर एवं उन्हें ऑनलाइन टिकट दिलाकर प्रवेश दिलाते हुए सुखद एवं सुरक्षित माहौल में ताजमहल का भ्रमण कराया गया ,,,थाना ताज सुरक्षा पुलिस के सहयोग से अभिभूत होकर सभी पर्यटकों ने ग्रुप फोटो खिंचवाए और अपने अनुभव भी साझा करते हुए आगरा पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।