नगर निगम के अधिकारी भले ही कितने भी दावे करें लेकिन कहीं ना कहीं उनके दावे खोखले दिखाई देते हैं इसका जीता जागता कारण आप क्षेत्र में देख सकते हैं ताजगंज की पुरानी मंडी में कई दिनों से गंदगी के अंबार लगी है लेकिन कोई भी अधिकारी देखने तक नहीं आया है।
ताजमहल से चंद कदमों की दूरी पर गलियों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस और ध्यान देने का नाम नहीं दे रहे। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पुरानी मंडी से ताजगंज की ओर जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। लेकिन ना तो नगर निगम के अधिकारी इस और ध्यान दे रहे हैं और ना ही सफाई कर्मी। जिसके चलते लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है । क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लगभग 8 दिनों से सफाई कर्मियों द्वारा नाले से गंदगी निकाल कर सड़क पर डाल दी गई है। जिसके चलते निकलना भी दुश्वार हो रहा है। ऐसे में बरसात के चलते बदबू और गंदगी से लोग परेशान है।