लगातार बढ़ता हुआ तापमान लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है । लगातार जिस तरह तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। इससे लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं । रोजाना तापमान 40 से अधिक पार देखा जा रहा है । बात करें पर्यटन क्षेत्र की तो पर्यटकों को यह गर्मी अधिक परेशान कर रही है। क्योंकि स्मारकों पर धूप होने के कारण गर्मी अधिक रहती है।

गर्मी के चलते सभी स्मारकों पर रोजाना पर्यटक बेहोश हो रहे हैं। ताजमहल पर मौजूद ताज सुरक्षा पुलिस सभी लोगों को जागरुक करते हुए ठंडा पानी और ओआरएस लेने की सलाह भी दे रहे हैं। लेकिन गर्मी अधिक होने से इन सब का इस्तेमाल भी कार्य नहीं कर रहा है। क्योंकि तापमान लगभग 44 से अधिक है। जिसके चलते लगातार पर्यटकों की संख्या में गिरावट आ रही है । विदेशी पर्यटक पहले से बहुत कम हो गया तो वहीं देशी पर्यटक भी काम होता दिखाई दे रहा है।
हालांकि मौसम विभाग द्वारा मौसम में बदलाव के संकेत दिए जा रहे हैं । लेकिन तापमान को देखते हुए ऐसा दिखाई नहीं दे रहा। मौसम विभाग के अनुसार आंधी और हल्की-फुल्की बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी।