लगातार बढ़ती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है । देश-विदेश से आने वाले पर्यटक स्मारकों पर कमी के चलते परेशान है । रविवार को एक पर्यटक की मौत भी हो चुकी है। वहीं तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन गर्मी के चलते कार्य नही हो पा रहे है। उसके बाद भी व्यवस्थाएं पूरे तरीके से सही नहीं हो पा रही है।

ताजमहल पर लगातार बढ़ती गर्मी के चलते लोग परेशान हैं। कहीं पानी नहीं तो कहीं व्यवस्थाओं की कमी लोगों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है । जिसके चलते रोजाना पर्यटक बेहोश होकर जमी पर गिर रहे हैं। उन्हें मजबूरन अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी कार्यदाही संस्थाएं कोई व्यवस्थाएं नहीं कर पा रही है। हालांकि आगरा विकास प्राधिकरण को इस बात का जिम्मा दिया गया है। लेकिन अधिकारी भी अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ के नजर आ रहे हैं।