कमिश्नरेट आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र के मदिया कटरा चौराहे पर एक्टिवा पर सवार एक खाकीवर्दी धारी सिपाही ने छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की, आरोप है कि खाकीवर्दी धारी सिपाही ने हेलमेट से छात्र को बेरहमी से पीटा ||

जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बीधा नगर नेताजी नगर बोदला का रहने वाला छात्र दीपक जैन एकाउंट्स की कोचिंग करता है.. छात्र दीपक जैन का कहना है कि वह सोमवार को अपनी बाइक से मदिया कटरा चौराहे पर अकाउंट की कोचिंग जा रहा था. ठीक लोहामंडी थाना क्षेत्र के मदिया कटरा चौराहे पर एक्टिवा पर सवार खाकीवर्दी धारी सिपाही से गाड़ी टकराने को लेकर विवाद होगया . वहीं पीड़ित छात्र दीपक जैन का आरोप है कि उसकी बाइक सिपाही की एक्टिवा से नहीं टकराई.. बावजूद इसके सिपाही ने ताव में आकर गाली गलौज की, छात्र के साथ हेलमेट से बेरहमी से मारपीट की.. जिससे छात्र का हेलमेट पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और छात्र के सिर में भी चोट लगी.
पीड़ित छात्र दीपक जैन का कहना है कि जिस खाकी वर्दी धारी सिपाही ने उसके संग बेरहमी से मारपीट की, गाली गलौज की, उस सिपाही की वर्दी पर विवेक तोमर नाम लिखा हुआ था और सिपाही जिस एक्टिवा पर सवार था..उस एक्टिवा का नंबर UP14 AC 8342 था.. लिहाजा इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत और आरोपी सिपाही पर कार्यवाही के लिए पीड़ित छात्र ने डायल 112 से फोन करके मदद मांगी..
पीड़ित छात्र का आरोप है कि इस घटनाक्रम की शिकायत के बाद वह थाना लोहामंडी की आलमगंज पुलिस चौकी पर भी गया.. मगर वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं मिले… छात्र का कहना है कि अब मंगलवार को पूरे घटनाक्रम की शिकायत पुलिस अधिकारियों से लिखित तौर पर की जाएगी…