कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद देश के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर है. तो वहीँ आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स द्वारा की जा रही हड़ताल भी 5 दिन से अब तक जारी है. हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स द्वारा लगातार पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद देखते ही देखते देशभर के लोगों में आक्रोश बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. इस घटना के बाद देश के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर है. कोलकाता में अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर देश के सभी मेडिकल कॉलेजिस में आक्रोश व्याप्त है और सभी डॉक्टर इस दर्दनाक घटना को लेकर आक्रोशित है.
इसी क्रम में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स द्वारा की जा रही हड़ताल 5 दिन से अब तक जारी है. एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने सरकार से डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने और पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है.