कोलकाता में पीजी की छात्रा की रेप के बाद हत्या के मामले में पूरे देश के डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अलग अलग तरह से डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मानसिक स्वास्थ्य एवम् चिकित्सा संस्थान के सभी डाक्टरों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।

हाथो में तख्तियां लेकर यह कैंडल मार्च मदिया कटरा चौराहे से मानसिक स्वास्थ्य एवम् चिकित्सा संस्थान तक निकाला और गेट के बहार डॉक्टरों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं सरकार से सुरक्षा की भी मांग की। जो बेटियां बहार पढ़ने जाती हैं उनकी सुरक्षा होनी चाहिए।