भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,जिला काउंसिल द्वारा आगरा में पचकुइयां स्थित माथुर वैश्य सभागार में कॉमरेड रमेश मिश्रा का चतुर्थ स्मृति दिवस मनाया गया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई|

एक नए समाज की गतिशील प्रक्रिया को समर्पित कॉमरेड रमेश मिश्रा का चतुर्थ स्मृति दिवस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,जिला काउंसिल,आगरा द्वारा आगरा के माथुर वैश्य सभागार में मनाया गया,,हर वर्ष की तरह एक नए विषय “संविधान की रक्षा का सवाल और समाजवाद” पर चतुर्थ स्मृति दिवस मनाया गया|
सभा में अतिथि वक्ता डॉक्टर गिरीश शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, भाकपा ने कहा कि शोषण,गरीबी,समानता से मुक्त समाज ही समाजवाद है, हमें इसके लिए अथक प्रयास करना चाहिए। मनुष्य के द्वारा मनुष्य का शोषण बंद हो,यही सच्चा समाजवाद है।तो वहीं दूसरे वक्ता प्रोफेसर आर .के. भारती समाज विज्ञान संस्थान,डॉक्टर बी . आर . अंबेडकर विश्वविद्यालय ने कहा कि संविधान लोगों के अधिकारों की रक्षा करता है ।हमारे संविधान ने राजनीतिक समानताएं हमे दी है,अमीर गरीब दोनों के वोट की कीमत एक ही है।सभा के प्रारंभ में दिलीप रघुवंशी ने रमेश मिश्रा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला| सभा का संचालन दिलीप रघुवंशी ने और धन्यवाद नीरज मिश्रा ने किया।सभा में हरिविलास दीक्षित, ताराचंद, कुमकुम रघुवंशी,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे |