आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पुलिस को मिला नोटों से भरा बैग..जीआरपी की एस्कॉर्ट टीम को केरला एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान यह बैग मिला है..बैग में लाखों की रूपये की नकदी के साथ एक मोबाईल भी बरामद हुआ है..
आगरा कैंट जीआरपी पुलिस के आश्चर्य का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा..जब उसे चेकिंग के दौरान उसे एक केरला एक्सप्रेस में नोटों से भरा बैग पड़ा मिला..वाकया फस समय का है जब चेकिंग गाड़ी में लावारिस बैग मिला..जीआरपी की एस्कॉर्ट टीम ने गाड़ी में सवारियों से काफी पूछताछ की..लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया..जिसके बाद बैग को पुलिस ने थान लाकर खोला तो सबने दांतों तले उंगलियां दबां लीं..क्योंकि बैग में पांच पांच सौ के नोटों की गड्डियां भरी थीं..इतनी बड़ी रकम को लावारिस रूप में मिलने से सभी चौंक गये..बैग में एक मोबाईल भी बरामद हुआ है..पुलिस अब मोबाईल के जरिये बैग के मालिक की जानकारी कर रही है..