Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeटेक्नोलॉजीकेनरा बैंक के सहयोग से किया एमएसएमई कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम, कैनरा बैंक...

केनरा बैंक के सहयोग से किया एमएसएमई कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम, कैनरा बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एमएसएमई अधिकारी रहे मौजूद

केनरा बैंक के सहयोग से नेशनल चैंबर में किया गया एमएसएमई कस्टमर आऊटरीच प्रोग्राम..जिसमें डीजीएम सुबोध कुमार मलिक ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को उचित मंच तक पहुंचाया जायेगा..कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने अनेक सुझाव भी रखे..जिन पर गम्भीरता से विचार करने का भरोस दिलाया गया है..

नेशनल चैंबर के भवन में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता केनरा बैंक के सहयोग से एक एमएसएमई कस्टमर आऊटरीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ..इस आयोजन में सर्किल ऑफिस और हैड ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारी डीजीएम सुबोध कुमार मलिक,ए. रत्नाकर एवम् सहायक महाप्रबन्धक प्रकाश कुमार, मंडल प्रबन्धक हाकिम सिंह, उमेश कुमार तिलक, श्रीगोपाल, और वरिष्ठ प्रबन्धक साहिल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे..सभी अधिकारियों ने बैंकों व्दारा एमएसएमई इकाईयों के उत्थान के लिये सरकार व्दारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी..और कहा कि केनरा बैंक जो 120 साल से चल रही है सरकारी बैंको में टॉप फाईव में आती है..

कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने केनरा बैंक में बैंकिंग के दौरान आने वाली कठिनाईयों का जैसे यूपीआई की लिमिट, सर्विस चार्जेज में बढ़ोत्तरी,बैंक में ऋण प्राप्त करने में देरी होना, और कई अन्य परेशानियों को अधिकारियों के बीच रखा.,जिन्होंने उन्हें उचित मंच पर उठाने की बात कही है..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments