हाथरस की घटना के बाद जिस तरह मौतों के बाद बाबा विश्व साकार हरि उर्फ सूरजपाल आज भूमिगत है। उसके बाद भी लोगों में आस्था बरकरार बनी हुई है। जिसके चलते उनके केदार नगर स्थित आश्रम पर लोग अम्मा था टेकने पहुंचे।

हाथरस में सत्संग के दौरान लगभग 123 लोगों की मौत के बाद भी आज भी बाबा विश्व साकार हरि का बोल वाला जारी है । लोग उन्हें भगवान का दर्जा दे रहे हैं। इसे अंधविश्वास कहें या अंधभक्ती जिसकी चलते इतनी मौतों के बाद भी लोग बाबा की पूजा अर्चना करने के लिए उनके सबसे पहले आश्रम केदार नगर शाहगंज पहुंच रहे हैं। बाबा पहले इस मकान में रहते थे । लेकिन एक विवाद के बाद बाबा ने लगभग 20 साल से इस आश्रम को छोड़ दिया और उसके बाद पलट कर नहीं देखा। लेकिन आज भी भक्त इस आश्रम पर माथा टेकने के लिए आते हैं । हर मंगलवार और शनिवार को सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष इस आश्रम पर आप देख सकते हैं जो बाबा के आश्रम की रज धूल लेने आते हैं। लेकिन उस घटना के बाद आज भी लोग बाबा को भगवान का दर्जा दे रहे हैं । इससे साफ है कि कहीं ना कहीं अंधभक्त और अंधविश्वास लोगों के दिलों में बैठा हुआ है। अब देखना होगा के तमाम प्रयासों के बाद बाबा पर कार्रवाई होती है या नहीं।