ताजनगरी आगरा में सम्मेलन में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मीडिया से रूबरू होते हुए उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने की बात की इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में बसपा का विकल्प बनेंगे वहीं विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि वह कहीं से भी चुनाव चुनाव हार जाएंगे

महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी बेबाक बयान बाजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ताज नगरी आगरा में आयोजित होने वाले सामाजिक न्याय आधिकारिक विभाग के चिंतन शिविर में शामिल होने पहुंचे थे जिसके बाद सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर देवकी से अपनी बात रखी उन्होंने जल्द ही यूपी की राजनीति में एंट्री करने की बात कही उन्होंने बताया कि वह भाजपा के साथ मिलकर यूपी में राजनीतिक एंट्री करने जा रहे हैं वह बसपा का विकल्प बनेंगे दलित और मुस्लिम वोटरों को एनडीए के साथ लेकर आएंगे वहीं राहुल गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा राहुल गांधी संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं वही अखिलेश यादव द्वारा बुलडोजर को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि हमारा बुलडोजर अखिलेश यादव के लिए तैयार है इसके बाद उन्होंने विनेश फोगाट को लेकर कहा कि अगर वह विधानसभा चुनाव लड़ती हैं तो वह चुनाव हार जाएंगे
इसी के साथ अंत में महाराष्ट्र चुनाव को लेकर उनका कहना था कि महाराष्ट्र में दोनों ही गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं गठबंधन में जिस भी दल की ज्यादा सीटें आएंगे मुख्यमंत्री पद पर उसी का दावा मजबूत माना जाएगा