आगरा के विकास भवन पर धरना दे रहे किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम खून से लिखा खत..जिसमें उन्होंने सहकारिता विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर कार्यवाही की मांग की..किसानों नेताओं ने पिछले कई दिनों से धरना जारी रखते हुये अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है..
सहकारिता विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खुलासे को लेकर जिले भर के किसानों का धरना विकास भवन पर छठवें दिन भी जारी रहा..जिन्होंने जिला प्रशासन पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है..गुस्साये किसानों ने सुनवाई नहीं होने पर आज मुख्यमंत्री के लिये खून से खत लिखा..ताकि शासन प्रशासन तक उनकी आवाज पहुंचे..किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ वो आरपार की लड़ाई के लिये तैयार हैं..दरअसल आंदोलित किसानो को जिला प्रशासन की बेरूखी भी साल रही है..जिसको लेकर उन्होंने अब 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है..किसान नेताओ ने कहा कि अगर अब भी मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो दर्जनों किसान सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे..