Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeब्लॉगकिसानों के धरने को समाजवादी पार्टी ने दिया समर्थन, सपा नेता और...

किसानों के धरने को समाजवादी पार्टी ने दिया समर्थन, सपा नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन हुए धरने में शामिल

आगरा के इनर रिंग रोड पर चल रहे किसानों के धरने को किसान संगठनों के साथ-साथ और राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन प्राप्त होने लगा है इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन किसानों के धरने पर पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों की लड़ाई में अपना साथ देने और उनकी बात संसद में रखने की बात कही…

एत्मादपुर थाना क्षेत्र के इनर रिंग रोड की एक लेन को बंद कर बैठे किसानों के धरने पर समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने किसानों को अपना समर्थन दिया और कहा कि कोई भी लड़ाई छोटी या बड़ी नहीं होती किसानों के हौसले को वह सम्मान करते हैं क्योंकि किसानों की जायज मांग है जिसे जल्द पूरा कर देना चाहिए था लेकिन अगर इसमें देरी हो रही है तो वह किसानों के साथ हैं और हर तरह की लड़ाई जो भी किसान तय करेंगे उसमें हुए अपना साथ देंगे उन्होंने कहा कि वैसे यह लड़ाई उत्तर प्रदेश सरकार से संबंधित है लेकिन फिर भी वह किसी भी प्रकार इस मुद्दे को संसद में उठाने का काम करेंगे। किसानों के धरने को समर्थन दे रहे सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान ठाकुर ने कहा कि किसानों को समर्थन तो कई संगठनों और पार्टियों का प्राप्त हुआ है लेकिन जन प्रतिनिधि और प्रशासन के लोग किसानो की बात को सरकार तक नहीं रख पा रहे हैं। लेकिन किस हिम्मत नहीं हारने वाला है जब तक किसानों की जमीन वापसी नहीं होती वह धरने को समाप्त नहीं करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments