आगरा में कांग्रेस पार्टी नेताओं व्दारा प्रियंका गांधी की तुलना माता दुर्गा से करने पर हिन्दूवादी और सनातनी विचारधारा के लोगों जताया विरोध..जिन्होंने इस कृत्य की घोर निंदा की है..उन्होंने कहा कि साधारण महिलाओं की तुलना आराध्य देवी देवताओं से करना मानसिक दिवालियापन की निशानी है..
कांग्रेस पार्टी व्दारा किये गये कृत्य ने हिंदू समाज के तमाम लोगों की धार्मिक भावनायें आहत करने काम का किया है..जिसको लेकर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने उनके इस कृत्य पर कड़ा ऐतराज जाहिर किया है..आपको बता दें कि बीते दिन कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी के सांसद बनने पर उनकी तुलना करोड़ों देश वासियों की आराध्य मां दुर्गा से कर दी..जो मातारानी के भक्तों को नागवार गुजरी है..और उन्होंने कांग्रेस नेताओं की इस हरकत की घोर निंदा करते हुये कड़ी आपत्ति जतायी है..उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने प्रिंयका गांधी को मातारानी बनाकर करोड़ों भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी है..

गौरतलब है कि हमारे देश में मां दुर्गा की समय समय पर विभिन्न रूपों में पूजा अर्चना की जाती है और धार्मिक लिहाज से भी सनातन धर्म में उनको विशेष दर्जा प्राप्त है..ऐसे में आराध्य देवी देवताओं को राजनीति में घसीटना और सामान्य महिला पुरुषों से उनकी तुलना करना किसी भी तरह से स्वीकार करने योग्य नहीं है..यही वजह के समाज के विभिन्न तबके लोगों ने इसका पुरजोर विरोध करते हुये घोर निंदा की है..