लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल अपनी अपनी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक रहे हैं। इसी क्रम में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी फतेहाबाद में दिनांक 3. मई . 2024 को रोड शो करेंगी।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल अपने-अपने स्तर से चुनाव प्रचार में पूरा दमखम दिखा रहे हैं अगर बात की जाए जनपद आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए तो यहां तीन बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर चुके हैं। वही कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के समर्थन के लिए दिनांक 3 मई 2024 को कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के फतेहाबाद में रोड शो करेगी. इसको लेकर कांग्रेस व गठबंधन के नेताओं ने अपनी तैयारी कर ली हैं। और प्रेस वार्ता कर रोड शो को सफल बनाने की अपील भी की है।