बल्केश्वर के शिवपुरी स्थित सनातन धर्म मंदिर में भी धूमधाम के साथ करवाचौथ त्यौहार मनाया गया..जहां बड़ी तादाद में क्षेत्रीय महिलाएं पूजा-पाठ के लिए आती हैं..करवाचौथ के दिन भी सभी महिलाएं साज श्रृंगार कर मंदिर पहुंची और रीति-रिवाज के साथ त्योहार मनाया..
भारतीय महिलाओं के लिए करवाचौथ का पर्व खास मायने रखता है..इस दिन महिलाएं निर्जल व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं..इस खास महत्व के दिन बलकेश्वर के शिवपुरी स्थित सनातन धर्म मंदिर में भी क्षेत्रीय महिलाओं ने करवाचौथ का त्यौहार मनाया..जहां मंदिर के महंत द्वारा बताए अनुसार धार्मिक रीति रिवाजों के साथ सभी महिलाओं ने अर्घ दिया और परंपरागत तरीके से करवाचौथ मनाया..महिलाओं के लिए मुताबिक इस खास दिन हम सभी ने व्रत रखा है और अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की है..