कमला नगर थाना क्षेत्र के मेन मार्केट में स्थित डी-कोट फैशन कपड़े के शोरूम में सुबह भीषण आग लग जाने की घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। शोरूम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया । आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

कमलानगर क्षेत्र में सुबह सुबह हुए हादसे के बाद से मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।कमला नगर की मेन मार्केट में अनुभव वर्मा का डी-कोट फैशन के नाम से रेडीमेड गारमेंट का शोरूम है जिसमे आग लगने की घटना सामने आई।
शोरूम का शटर खोलने के बाद जैसे ही लाइट का स्विच ऑन किया, वैसे ही शॉर्ट सर्किट हो गया। चिंगारी निकलने से आग लग गई। देखते ही देखते इलेक्ट्रिक मीटर में आग लग गई। बिजली के तारों के आपस में टच होने पर धमाके होने लगे। तार टूट कर गिर गए। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद लोगों ने टोरंट पावर को लाइट बंद करने के लिए फोन किया। बताया गया है कि जब तक लाइट बंद होती तब तक शोरूम में आग लग गई थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। गनीमत ये रही कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय आसपास की दुकानें बंद थीं और कपड़े का शोरूम भी खाली था। करीब आधे घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग में करीब 40 लाख रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है।