Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeअन्यकई महीनों से ओवरफ्लो हो रहे सीवर और नालियां, एसी कमरों में...

कई महीनों से ओवरफ्लो हो रहे सीवर और नालियां, एसी कमरों में बैठे अधिकारियों का नहीं है ध्यान

कहने को तो शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। लेकिन बात करें नगर निगम की तो सुविधाओं को लेकर केवल दिखावे हो रहे हैं । जहाँ बीआईपी क्षेत्र चमकाया जा रहा है । लेकिन जनता के लिए किए गए सभी दावे विफल दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते लोग नगर निगम को कोसते दिखाई दे रहे हैं।

नगर निगम के अधिकारी भले ही लाख दावे करें । लेकिन उनके दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिसके चलते गलियों में सीवर ओवरफ्लो होने के चलते लोग परेशान हैं । लोगों ने कहा कि महीनों से सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। लेकिन उनकी सफाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते कई हादसे भी हो चुके हैं । उसके बाद भी कोई अधिकारी देखने तक नहीं आता है। सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। लोग गंदगी और बदबू से परेशान हैं । लेकिन उसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

गोबर चौकी स्थित सिद्धार्थ नगर में लोग कई बार नगर निगम अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं । लेकिन उसके बाद भी किसी भी अधिकारी ने यहाँ तक आने की जहमत नहीं उठाई है। अपने एसी कमरों में बैठे अधिकारी केवल सरकार की योजनाओं को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments