खेरागढ़ में एसडीएम और प्रदुषण विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवेध रूप से चलाई जा रही बूरा बनाने की 5 भट्टियों को ध्वस्त कर जुर्माने की कार्यवाही के है जिसके चलते हड़कंप मचा हुआ है |

खैरागढ़ क्षेत्र में बूरा बनाने का काम बड़े स्तर पर किया जाता है जिसके लिए बड़ी संख्या पर यहां भट्टिया बनाई गई हैं बीते कई दिनों से प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि इन भट्ठियों को जलाने के लिए चमड़े की कतरन का प्रयोग किया जा रहा है जिससे पूरे क्षेत्र में वातावरण प्रदूषित हो रहा है और लोगों को काफी समस्या हो रही है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की थी प्रशासन ने आज प्रदूषण विभाग के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है इस कार्यवाही में दो बूरा फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए मौके पर इसमें चमड़े की कतरन जलती हुई पाई गई जी बाद एसडीएम खेरागढ़ के निर्देश पर नौ भट्टियों को सीज किया गया है वही पांच भट्टियों को ध्वस्त करवाया गया है इस पूरी कार्यवाही के दौरान बूरा फेस्ट्री संचालक मौके से फरार हो गौर है जिनके विरुद्ध कार्यवाही की तयारी की जा रही है |