एसएन मेडिकल कॉलेज में हड़ताल खत्म होने के बाद दूसरे दिन भी मरीजों की भीड़ रही। इन दो दिनों में ऑपरेशन और जांच के लिए 650 मरीज एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
हड़ताल के बाद दो दिन में करीब 4,500 मरीज ओपीडी में आए हैं। इनमें 650 मरीज ऑपरेशन, अल्ट्रासाउंड और एमआरआई समेत अन्य जांच के हैं। तो वहीँ ऑपरेशन के मरीज 45 फीसदी हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा वेटिंग एमआरआई और अल्ट्रासाउंड के लिए देखने को मिल रही हैं। मरीजों की भीड़ से डॉक्टर और टेक्नीशियन पर दबाव बढ़ गया है। 50-60 फीसदी मरीजों को महीने भर की तारीख दी जा रही है।