एसएन मेडिकल कॉलेज में जल्द ही सुपर स्पेशियलिटी सेंटर शुरू होने वाला है. सुपर स्पेशियलिटी सेंटर के लिए कैथ लैब की मशीन आ गई हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को टीम द्मवारा शीनें स्थापित करेगी।

एमएन मेडिकल कॉलेज में पेसमेकर, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी समेत अन्य सुविधाएं सितंबर से मिलने की उम्मीद है। जिसमें कैथ लैब, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर और अन्य हृदय संबंधी बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। केजीएमयू जैसा शुल्क यहां भी लागू होगा।
सितंबर के अंतिम सप्ताह से सेवाएं शुरू हो जाएंगी और अगले महीने तक चार ऑपरेशन थिएटर भी तैयार हो जाएंगे। बताया जा रहा है की कैथ लैब के लिए 12 करोड़ की मशीन आई है। सितंबर के अंतिम सप्ताह से एंजियोग्राफी, इजियोप्लास्टी, पेसमेकर समेत अन्य हृदय संबंधी बीमारियों के इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी। साथ ही अगले सप्ताह से शुल्क भी सार्वजनिक कर दिया जाएगा।