जिले में लगातार हो रही टप्पेवाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई में थाना एत्मादपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पांच टप्पेवाजो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने एक ऑटो भी बरामद किया है |

जिले में सक्रिय टप्पेवाजों की टोली को आज एत्मादपुर पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब ये गिरोह वारदात को अंजाम देने की फिराक में था इस अंतरराजीय गैंग को फिरोजाबाद से संचालित किया जाता था टप्पेबाज वारदात को अंजाम दे फिरोजाबाद चले जाते थे हाल ही में एत्मादपुर में एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश में थी शातिर टप्पेबाज रुपए के बदले कागज की गड्डी छोड़ जाते थे पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से वारदात में इंतेमाल किए जाने वाला ऑटो भी बरामद किया है |