ताज नगरी आगरा में अवैध निर्माणों को लेकर आगरा विकास प्राधिकरण सजग हो गया है।इसी क्रम में प्राधिकरण के प्रवर्तन दल द्वारा ताजगंज वार्ड में ताजनगरी फेस 1 में नक्शे के अनुरूप काम न करने के कारण सीलिंग की कार्यवाही की गई।

ताजनगरी आगरा में अवैध निर्माणों को लेकर मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की नाराजगी के बाद आगरा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों को लेकर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।इसी क्रम में दिनांक 19 जून को प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन के निर्देश पर ताजगंज वार्ड के ताजनगरी फेस 1 में धर्मवीर सिंह द्वारा एचआईजी B 27 भवन में नक्शे के अनुरूप काम न करने और बेसमेंट का निर्माण करने पर निर्माणाधीन परिसर को प्रवर्तन दल और सचल दस्ते ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत सील कर दिया।