ताजनगरी आगरा में उस वक्त हादसा हो गाया जब आगरा विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग का छज्जा अचानक गिर गया. इस हादसे में कोई जनहानि तो नही हुई पर छज्जे के नीचे खड़ी बाइक बुरी तरह छतीग्रस्त हो गई

लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है जिसके चलते कई हादसे भी हो रहे हैं. शहर में बिल्डिंगों के रखरखाव को लेकर कार्रवाई करने वाली आगरा विकास प्राधिकरण बिल्डिंग में ही यह हादसा हो गया. लगातार हो रही बारिश के चलते आगरा विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग का छज्जा गिर गया. बिल्डिंग के छज्जे के नीचे खड़ी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि जिस समय छज्जा गिरा बाइक के पास कोई खड़ा नहीं था। वरना यह हादसा और विकराल रूप ले सकता था। जैसे ही छज्जा गिरा तो आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। छज्जा गिरने के बाद मलवे को हटाकर बाइक को साइड कराया गया । वहीं एडीए के कर्मचारी दहशत में आ गए और बिल्डिंग से अब दूर होकर गुजर रहे हैं। क्योंकि बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो रही है।
एडीए के कर्मचारी इसी दहशत में है कि फिर एक बार इसी तरह से कोई हादसा ना हो जाए। अब देखना यह होगा कि शहर की बिल्डिंगों पर कार्रवाई करने वाले एडीए विभाग के अधिकारी कब तक अपने कार्यालय की जर्ज़र बिल्डिंग का मरम्मत कार्य कराते हैं बरना लगातार हो रही बारिश एक हादसे का सबब बन सकती है